हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. चारों आरोपियों ने महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और जिंदा जला दिया था. एनकाउंटर को लेकर कई तरह के प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, कोई हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहा है तो कोई सवाल भी उठा रहा है.
प्रतिक्रिया देने वालों में सिर्फ नेता नहीं बल्कि पुलिसकर्मी भी हैं, जो हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने इस मामले में ट्वीट किया, वेल डन बॉयज. एसपी वैद्य जब जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP थे, तब भी किसी भी एनकाउंटर के बाद वह इसी तरह ट्वीट करते थे.
Well done boys- Telagana Police https://t.co/WTU5ZU7Wor
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) December 6, 2019
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के DCP संजीव यादव ने भी ट्वीट कर हैदराबाद पुलिस को बधाई दी. संजीव यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘हैदराबाद पुलिस को बहुत बधाई’.
Congratulations to Hyderabad police.. #hyderabadpolice #hyderabadencounter
— Sanjeev Kumar Yadav (@sanjeevyadav225) December 6, 2019
सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि नेता, अभिनेता और हर तबके के लोग हैदराबाद पुलिस को बधाई दे रहे हैं.
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी हैदराबाद पुलिस की तारीफ की और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली की पुलिस को उनसे सीखना चाहिए . उनके अलावा कांग्रेस की नेता रंजीता रंजन ने भी कहा कि जब उन्होंने एनकाउंटर की खबर सुनी तो वह काफी खुश हुईं, इससे अपराधियों के मन में खौफ पैदा होगा.
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल, फिल्म अभिनेता अर्जुन समेत कई सितारों ने भी ट्वीट कर हैदराबाद की महिला डॉक्टर को इंसाफ मिलने की बात कही.
गौरतलब है कि चार आरोपियों ने 27-28 नवंबर की रात को महिला डॉक्टर के साथ रेप किया था और बाद में उन्हें जिंदा जला दिया था. इस घटना के बाद देशभर में गुस्सा था और लोग इंसाफ की मांग कर रहे थे. अब करीब एक घंटे के बाद पुलिस एनकाउंटर में आरोपियों को ढेर कर दिया गया था.