scorecardresearch
 

हैदराबाद एनकाउंटर नहीं पुलिस की ओर से की गईं हत्याएं: संध्या रानी

हैदराबाद एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई होनी है. वहीं एनकाउंटर के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता संध्या रानी ने कहा कि हैदराबाद एनकाउंटर बेहद गंभीर मामला है. यह बेहद खराब है. यह एनकाउंटर नहीं बल्कि पुलिस की ओर की गई हत्याएं हैं.

Advertisement
X
सामाजिक कार्यकर्ता संध्या रानी (फाइल-ANI)
सामाजिक कार्यकर्ता संध्या रानी (फाइल-ANI)

Advertisement
  • हैदराबाद एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
  • संध्या ने तेलंगाना HC के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करे पुलिसः संध्या रानी

हैदराबाद एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई होनी है. एनकाउंटर के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता संध्या रानी ने कहा कि हैदराबाद एनकाउंटर बेहद गंभीर मामला है. यह बेहद खराब है. यह एनकाउंटर नहीं बल्कि पुलिस की ओर की गई हत्याएं हैं. एनकाउंटर के खिलाफ संध्या रानी ने पिछले दिनों तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था.

महिला अधिकारों से जुड़े मामले उठाने वाली संध्या रानी ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को समझना होगा. यह पुलिस फेक एनकाउंटर नहीं है, बल्कि यह पुलिस द्वारा की गई हत्या है. ये अतिरिक्त हत्याएं हमारी महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकती. उन्होंने आगे कहा कि 15 सदस्यों ने इस एनकाउंटर के खिलाफ याचिका दायर की है. हाई कोर्ट ने इस फर्जी एनकाउंटर में एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दे दिया है. कल तक तेलंगाना सरकार को मामले से संबंधित कागजात दाखिल करना होगा.

Advertisement

सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए सरकार

संध्या रानी ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए. इसके लिए हमने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है. इसके अलावा शराब पर नियंत्रण होना चाहिए. जहां भी महिलाओं के साथ अत्याचार होता है वहां शराब होता जरूर है, इसलिए इस पर नियंत्रण बनाए रखना जरूरी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस को काम करना चाहिए.

इससे पहले 7 दिसंबर को सामाजिक कार्यकर्ता संध्या रानी ने तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को खत लिखते हुए एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे.

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज बुधवार को हैदराबाद एनकाउंटर मामले की सुनवाई शुरू होगी. चीफ जस्टिस एसए बोवडे की पीठ सुनवाई करेगी. इस दौरान साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार भी मौजूद रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट में तेलंगाना पुलिस का पक्ष वकील मुकुल रोहतगी रखेंगे.

याचिकाकर्ता ने इस केस में एसआईटी जांच की मांग की है. फिलहाल, चारों आरोपियों के शवों को सुरक्षित रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद शुक्रवार को तेलंगाना हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

Advertisement
Advertisement