देशभर में इस बार दिवाली धूमधाम के साथ मनाई गई और हर बार की तरह इस बार भी पटाखों के शोर में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए. दिल्ली में पिछली बार की तुलना में आग लगने की घटना कम हुई, तो हैदराबाद में पटाखों की वजह से 20 लोगों की आंखों को नुकसान पहुंचा है.
हैदराबाद में दिवाली के दिन पटाखे जलाने के बाद ग्रेटर म्युनिसिपल इलाके में कम से कम 20 लोगों की आंखों को नुकसान पहुंचा है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है कि जिनमें से 3 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
इससे पहले पिछले साल भी पटाखों की वजह से हैदराबाद में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए थे. अकेले सरोजनी देवी आई हॉस्पिटल में पटाखों के कारण 31 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी पटाखों से घायल लोगों को भर्ती कराया गया था.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखे छोड़ जा सकते हैं, लेकिन पिछले साल अकेले हैदराबाद में कोर्ट के आदेश की अहवेलना के लिए 71 केस दर्ज किए गए थे.
वहीं दिल्ली में बीते साल 271 जगहों पर आग लगी थी और दमकल विभाग को पहुंचना पड़ा था, लेकिन इस बार राजधानी में आंकड़े कम रहें. इस बार दिल्ली में केवल 245 जगहों से दमकल विभाग को कॉल किया गया.