हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस में तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार छाए हुए हैं. उनकी पत्नी विनुथा ने कहा कि उनके पति निष्ठावान पुलिस अधिकारी हैं. वे बहुत ही अनुशासित हैं. सभी ने सोचा कि न्याय नहीं मिल पाएगा, लेकिन आज न्याय मिल गया.
कमिश्नर पति के समर्थन में आईं पत्नी
साइबराबाद के कमिश्नर वीसी सज्जनार कर्नाटक के रहने वाले हैं. इस एनकाउंटर के बाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने अपनी पत्नी विनुथा के कदम की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि हैदराबाद गैंगरेप के बाद लोगों को ऐसा लगने लगा कि पीड़िता के परिवार के साथ इंसाफ नहीं होगा, लेकिन न सिर्फ आरोपी घटना के कुछ ही घंटों बाद के गिरफ्तार कर लिए गए, बल्कि पुलिस ने सभी मोर्चों पर बढिया काम किया. विनुथा ने कहा कि इस मामले में आज पीड़िता को इंसाफ मिल गया है. अपने पति के बारे में उन्होंने कहा कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं और बेहद अनुशासित हैं.
वारंगल एनकाउंटर से आए चर्चा में
पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार 2008 में एक मामले को लेकर चर्चा में आए थे. यहां पर कुछ बदमाशों ने कॉलेज की एक लड़की पर तेजाब छिड़क दिया था, इस पर काफी विवाद हुआ था. तब पुलिस ने इस घटना के 3 आरोपियों का एनकाउंटर किया था. उस दौरान वारंगल के एसपी वीसी सज्जनार ही थे. इस घटना के बाद वे सुर्खियों में थे.
एनकाउंटर में मारे गए 4 आरोपी
बता दें कि शुक्रवार तड़के हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को घटना की जांच के सिलसिले में घटनास्थल ले जाया गया था. यहां से आरोपियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया. मुठभेड़ में मारे गए चार आरोपियों की पहचान लॉरी चालक मोहम्मद आरिफ (26) और चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु (20) और लॉरी क्लीनर जोलू शिवा (20) और जोलू नवीन (20) के रूप में हुई है. सभी आरोपी तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले थे. साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी. सी. सज्जनार और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी इस वक्त घटनास्थल पर मौजूद हैं.