scorecardresearch
 

IS में शामिल होने जा रहा शख्स हैदराबाद एयरपोर्ट पर धरा, US एजेंसियों से मिली थी सूचना

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पुलिस ने 32 वर्षीय एक युवक को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस को शक है कि वो आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' में शामिल होने जा रहा था.

Advertisement
X

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पुलिस ने 32 वर्षीय एक युवक को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस को शक है कि वो आतंकी संगठन 'इस्लामिक स्टेट' में शामिल होने जा रहा था.

Advertisement

पुलिस का आरोप है कि दुबई जा रहा सलमान मोहिउद्दीन वहां से तुर्की के रास्ते सीरिया जाकर इस्लामिक स्टेट से जुड़ने की तैयारी में था. पिछले अक्टूबर में ही सलमान अमेरिका से वापस आया था और अमेरिकी खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुई थीं.

कपड़ा व्यापारी अहमद मोहिउद्दीन का बेटा सलमान हैदराबाद के हबीबनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले बाजार घाटका निवासी है. उसने 2008 में विकाराबाद के अनवरुल उलूम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक किया और फिर 2011 में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए टेक्सस चला गया. अधि‍कारियों के मुताबिक वह अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की नजर में तब आया जब उसने इंटरनेट पर IS और अन्य जिहादी ग्रुप की वेबसाइट सर्च करना शुरू किया. उसने सीरिया में IS की वेबसाइट और जिहादी संस्थाओं की सोशल मीडिया पेज पर मैसेज भी भेजे.

Advertisement

एक अधि‍कारी के अनुसार, 'सलमान का कहना है कि उसकी एक ब्रि‍टिश गर्लफ्रेंड भी है जो उसके साथ तुर्की के रास्ते सीरिया जाकर IS से जुड़ने चाहती है.' ‍

Advertisement
Advertisement