scorecardresearch
 

हैदराबाद वनडे: रोमांचक मुकाबले में हारा भारत

हैदराबाद वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में  3 रनों से हरा दिया. सचिन तेंदुलकर की शानदार शतकीय पारी भी भारत के काम नहीं आ सकी.

Advertisement
X

हैदराबाद वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हरा दिया. सचिन तेंदुलकर की शानदार शतकीय पारी भी भारत के काम नहीं आ सकी. इस जीत के साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया 7 मैचों की श्रृंखला में 3-2 से आगे हो गया है. अब अगर भारत को यह श्रृंखला जीतनी है तो उसे अगले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.

ऑस्‍ट्रेलिया के 350 रनों के जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर भारतीय पारी की शुरुआत की. दोनों ही बल्‍लेबाजों ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. लेकिन जैसा कि पिछले कुछ मैचों में होता आया है कि तेज शुरुआत करने के बाद सहवाग क्रीज पर टिक नहीं पाते हैं, इस मैच में भी यही हुआ. जब टीम का स्‍कोर 66 रन था तो सहवाग 38 रन के निजी स्‍कोर पर आउट हो गए. उसके बाद बल्‍लेबाजी करने आए गौतम गंभीर और युवराज सिंह और कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी जल्‍दी जल्‍दी चलते बने. गंभीर ने 8 रन, युवराज सिंह ने 9 रन तथा धोनी ने 6 रनों की मामूली पारी खेली. मैच के दौरान सचिन जहां एक छोर पर जमे रहे तो दूसरी ओर से लगातार विकेट गिरते रहे.

ऐसे में सचिन का साथ देने सुरेश रैना मैदान में आए. रैना ने सचिन का बखूबी साथ दिया और अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया. लेकिन वो अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और 59 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद तो जैसे भारतीय पारी लड़खड़ा सी गई. हरभजन सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. हालांकि रविद्र जडेजा के साथ मिलकर सचिन ने भारत को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके. सचिन की धमाकेदार पारी का अंत उस वक्‍त हुआ जब भारत जीत से महज 19 रन की दूरी पर था. सचिन ने शानदार 175 रन बनाए. उन्‍हें मैक्‍के ने हॉरिट्ज के हाथों कैच कराया. एकदिवसीय मैचों में यह उनका 45वां  शतक है जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उनका नौवां शतक है. हालांकि सचिन ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और अपनी पारी में 19 चौके और 4 छक्‍के लगाए. सचिन के आउट होने के बाद भारत की जीत की उम्‍मीद वैसे ही कम हो गई. उसके बाद के बल्‍लेबाज मिलकर भी 19 रन नहीं बना सके और भारत को 3 रन से हार का स्‍वाद चखना पड़ा.

सचिन बने 17 हजारी
पिछले चार मैच में चूकने के बाद सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में 17 हजार रन का वह जादुई आंकड़ा छू लिया जिसका न सिर्फ उनके प्रशंसकों बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार था. तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें एकदिवसीय मैच में सात रन पूरे करते ही यह मुकाम हासिल किया. उन्होंने बेन हिल्फेनहास की गेंद पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में तीन रन लेकर सत्रह हजारी बनने का गौरव हासिल किया. उन्होंने इसके तुरंत बाद बल्ला बदल दिया. तेंदुलकर पहले चार मैच में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये थे. मोहाली में चौथे वनडे में भी जब वह 40 रन पर थे तब अंपायर ने उन्हें गलत पगबाधा आउट दे दिया जिससे उन्हें 17,000 रन पूरे करने के लिये इंतजार करना पड़ा. मास्टर ब्लास्टर का यह 435वां मैच है और उन्होंने अब तक अपने कैरियर में 44 शतक और 91 अर्धशतक जमाये हैं. उन्होंने इसके अलावा 159 टेस्ट मैच में 54.58 की औसत से 12,773 रन तथा एक ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 10 रन बनाये हैं. तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय कैरियर में सर्वाधिक 2827 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाये हैं. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका (2749), पाकिस्तान (2389), न्यूजीलैंड (1750), दक्षिण अफ्रीका (1655), वेस्टइंडीज (1571), जिम्बाब्वे (1377) और इंग्लैंड (1335) के खिलाफ भी 1000 से अधिक रन बनाये हैं.


ऑस्‍ट्रेलिया की पारी
शॉन मार्श के शानदार शतक और शेन वाटसन के बेहतरीन 93 रनों की मदद से हैदराबाद वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 351 रनों का विशाल लक्ष्‍य रखा है. ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 350 रन बनाए.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से शेन वाटसन और शॉन मार्श ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्‍लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी और किसी भी भारतीय गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया. ऑस्‍ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 145 रन के स्‍कोर पर खोया जब शेन वाटसन 93 रन के स्‍कोर पर आउट हो गए. हरभजन सिंह की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच थमाने से पहले वाटसन ने अपनी शानदार पारी में 9 चौके और तीन छक्‍का लगाया. वाटसन के आउट होने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने शॉन मार्श के साथ बल्‍लेबाजी की कमान संभाली. पोंटिंग और मार्श अपनी टीम के स्‍कोर को 236 रन के स्‍कोर तक ले गए. उसके बाद पोंटिंग आउट हो गए. पोंटिंग को 45 रन के निजी स्‍कोर पर प्रवीण कुमार ने बोल्‍ड कर दिया.

उसके बाद कैमरून व्‍हाइट बल्‍लेबाजी करने आए. उन्‍होंने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया. ऑस्‍ट्रेलिया का तीसरा विकेट शॉन मार्श के रूप में गिरा. मार्श 112 रन बनाकर आउट हुए. मार्श का विकेट आशीष नेहरा के नाम रहा. नेहरा की गेंद पर गौतम गंभीर ने सीमा रेखा के करीब मार्श का कैच लपका. पारी की आखिरी गेंद पर ऑस्‍ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा जब सचिन तेंदुलकर ने कैमरून व्‍हाइट का कैच लपक लिया. व्‍हाइट ने 57 रन बनाए. माइकल हसी ने भी महत्‍वपूर्ण 31 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों पर नकेल नहीं कस सका. प्रवीण कुमार ने दो ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को चलता किया जबकि हरभजन सिंह और आशीष नेहरा को एक एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement