आंध्रप्रदेश के एक गांव में 30 फीट नीचे बोरवेल में गिरे डेढ़ वर्षीय बच्चे को बचाने का प्रयास असफल रहा. उसके बचाने में लगे राहतकर्मियों ने सोमवार को बोरवेल से उसका शव निकाला.
वारंगल जिले के तुलसा टांडा में रविवार शाम एक खेत में खेलते समय डी महेश फिसल कर बोरवेल में जा गिरा. घटना के समय उसके माता-पिता खेत के दूसरी ओर काम कर रहे थे.
पुलिस ने कहा कि बहरहाल करीब 24 घंटे के अभियान के बावजूद बच्चे को नहीं बचाया जा सका. उन्होंने कहा कि बोरवेल के नजदीक 30 फीट समांतर गड्ढा खोदकर 10 सदस्यीय राहत टीम ने उसके शव को निकाला.