आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में इन दिनों एक 'इंजेक्शन साइको' का खौफ है जिसने एक हफ्ते में 11 महिलाओं को शिकार बनाया है. सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ के आधार पर तैयार उस शख्स की स्केच जारी की है.
केवल महिलाओं और लड़कियों को निशाना बनाने वाला यह सनकी रुमाल से चेहरा ढंककर और बाइक पर सवार होकर 'शिकार' पर निकलता है. जैसे ही कोई महिला अकेली नजर आती है तो इंजेक्शन से उस पर हमला करता है.
हालांकि घटना के बाद महिलाओं को कोई बीमारी नहीं हुई. अस्पताल से उन्हें फौरन छुट्टी भी मिल गई. घटनास्थल से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई सूईयों को भी बरामद किया है.
पुलिस ने इस संदिग्ध शख्स को पकड़ने के लिए 1 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की है.