हैदराबाद में महिला सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने बसों में स्लाइडिंग दरवाजे लगाए हैं. इससे बस के अंदर महिला और पुरुष अलग-अलग बैठेंगे.
सरकार के इस फैसले से महिलाओं ने राहत की सांस ली है. महिलाओं का कहना है कि इस फैसले से बसों में यात्रा करने में सहूलियत होगी. महिलाओं का कहना है कि कई बार नशे में धुत लोग बदतमीजी करते हैं, धक्का-मुक्की करते हैं, इस तरह के स्लाइड लगने से ऐसी परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा.
अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को बसों में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. शिकायतें भी लगातार आती रही है, इस फैसले से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा.
हालांकि शुरुआत में स्लाइडिंग दरवाजे कुछ ही बसों में लगे हैं, लेकिन आने वाले समय में यह हैदराबाद की सभी बसों में लगेंगे, जिससे महिलाएं सुरक्षित बस में यात्रा कर सके.