scorecardresearch
 

इंडिगो की फ्लाइट में स्वीडिश नागरिक का हंगामा, CISF ने भेजा अस्पताल

एयरलाइन क्रू को तब सीआईएसएफ को बुलाना पड़ा जब यात्री का सिर टॉयलेट में फंस गया, जिसे बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्वीडिश नागरिक की पहचान वेटरस्टेड सेगर के तौर पर हुई है.

Advertisement
X
स्वीडिश नागरिक की पहचान वेटरस्टेड सेगर के तौर पर हुई है (फोटो-आशीष पांडेय)
स्वीडिश नागरिक की पहचान वेटरस्टेड सेगर के तौर पर हुई है (फोटो-आशीष पांडेय)

Advertisement

  • नशे की हालत में मिला स्वीडिश नागरिक, दिमागी हालत भी ठीक नहीं
  • सीआईएसएफ कर्मचारियों ने जांच करने के बाद मेंटल अस्पताल भेजा

गोवा से हैदराबाद के रास्ते दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक स्वीडन के नागरिक को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हंगामा करने के बाद हिरासत में ले लिया. बाद में स्वीडिश नागरिक को मेंटल हॉस्पिटल भेज दिया गया.

एयरलाइन क्रू को तब सीआईएसएफ को बुलाना पड़ा जब स्वीडिश यात्री का सिर टॉयलेट में फंस गया, जिसे बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्वीडिश नागरिक की पहचान वेटरस्टेड सेगर के तौर पर हुई है. पहले शख्स को ओसमानी अस्पताल शिफ्ट किया गया था, जहां उसने डॉक्टरों को धमकाने और भागने की कोशिश की.

सेगर गोवा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट 6E-744 में उड़ान भर रहा था. बोर्डिंग क्रू ने उसे टॉयलेट में बंद देखा. क्रू मेंबर के कई अनुरोधों के बाद सुरक्षा कर्मचारियों को बुलाना पड़ा. बाद में जबरन सेगर को फ्लाइट से उतार दिया गया. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सेगर की जांच में पाया कि उसने ड्रग्स ले रखी है और उसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी. बाद में सीआईएसएफ ने सेगर को मेंटल अस्पताल में दाखिल करा दिया.

Advertisement
Advertisement