scorecardresearch
 

हैदराबाद: सड़क के गड्ढों ने ली रिया की जान

साइबर सिटी हैदराबाद की सड़कें बदहाल, खस्‍ताहाल और बेहद खतरनाक स्थिति में हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, यहां की सड़कें अपनी बदहाली की कहानी खुद-ब-खुद सुना रही हैं.

Advertisement
X

साइबर सिटी हैदराबाद की सड़कें बदहाल, खस्‍ताहाल और बेहद खतरनाक स्थिति में हैं. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं, यहां की सड़कें अपनी बदहाली की कहानी खुद-ब-खुद सुना रही हैं.

Advertisement

साइबर सिटी की सड़कों पर उभर आए इन बेशुमार गड्ढों ने एक जिंदगी लील ली है. रिया और विशाल बाइक पर सवार थे कि अचानक गड्ढा सामने आ गया. बाइक को रोकने की कोशिश हुई, लेकिन बाइक पलट गई. रिया सड़क पर गिरी और पीछे से आती एक बस ने उसे रौंद दिया.

जिस सड़क पर यह हादसा हुआ वह हैदराबाद की सबसे अहम सड़कों में से एक सरदार पटेल मार्ग है. यह सड़क हैदराबाद और सिकंदराबाद को जोड़ती है. लेकिन बारिश ने इस सड़क का बुरा हाल कर दिया.

सड़क के इस बुरे हाल ने एक हत्या कर दी है. लेकिन, पुलिस ने अपनी फाइल पर पीछे से आती बस के ड्राइवर पर लापरवाही से ड्राइविंग का केस दर्ज किया है. सड़क पर हादसा हुआ और पुलिस ने अपने हिसाब से फाइल भी तैयार कर ली. लेकिन सवाल ये है कि आखिर जिस सड़क ने एक जान ले ली, वो सड़क क्यों नहीं जिम्मेदार? सवाल ये कि इस सड़क को बनाने वाले ठेकेदार और इंजीनियर क्यों नहीं गुनहगार?

Advertisement

जाहिर है सड़कों के गड्ढों के बीच से निकलते सवालों का कोई भी जवाब नहीं दे रहा है. इस मौत के बाद भी सब खामोश हैं और इस खामोशी के पीछे छिपे हैं मौत परोसने वाले इन गड्ढों के गुनहगार.

Advertisement
Advertisement