साम्प्रदायिक झड़प के बाद हैदरबाद में हालात तनावपूर्ण रहने को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार ने आज कहा कि केंद्र ने अर्धसैनिक बलों के लगभग 1,000 जवानों सहित अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा है, जिन्हें संकटग्रस्त इलाकों में शांति बहाल करने के लिये तैनात किया जा रहा है.
राज्य के मुख्यमंत्री के रोसैया ने राज्य विधानसभा को बताया कि रविवार शाम हुए झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हई है.
उन्होंने बताया, ‘हम लगातार हालात की निगरानी और समीक्षा कर रहे हैं तथा इस पर केंद्र से बातचीत कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम को किये गये मेरे अनुरोध पर केंद्र ने अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां (लगभग 1,000 जवान) भेजे हैं.’ गौरतलब है कि पुराने शहर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद पथराव में कम से कम 36 लोग घायल हो गये और 70 अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया.
दक्षिण जोन के 18 और पश्चिम जोन गोशामहल डिवीजन के चार पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.