scorecardresearch
 

पानी भरने की वजह से हैदराबाद का चिड़ियाघर बंद, जानवर बाड़ों में कैद रहने को मजबूर

हैदराबाद का चिड़ियाघर नेहरू जूलॉजिकल पार्क के नाम से मशहूर है. बुधवार रात से तेज बरसात होने से से मीर आलम तालाब लबालब भर गया. फिर इसी का पानी चिड़ियाघर में आ गया.

Advertisement
X
पानी भरने की वजह से चिड़ियाघर बंद
पानी भरने की वजह से चिड़ियाघर बंद

Advertisement

हैदराबाद के चिड़ियाघर में इन दिनों बाढ़ आई हुई है. इस वजह से चिड़ियाघर के जानवर अपने बाड़ों में कैद रहने को मजबूर है. पास के मीर आलम तालाब का पानी चिड़ियाघर में भर जाने की वजह से इसे गुरुवार और शुक्रवार को आम लोगों के लिए बंद रखना पड़ा.

जानवरों के बाड़े में घुसा पानी
हैदराबाद का चिड़ियाघर नेहरू जूलॉजिकल पार्क के नाम से मशहूर है. बुधवार रात से तेज बरसात होने से से मीर आलम तालाब लबालब भर गया. फिर इसी का पानी चिड़ियाघर में आ गया. कई जगह तो पानी जानवरों के बाड़े में भी घुस गया. चिड़ियाघर के असिस्टेंट क्यूरेटर मुरलीधर का कहना है कि पानी से जानवरों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. गंदे पानी की वजह से जानवरों को संक्रमण की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

स्थिति और खराब होने की आशंका
चिड़ियाघर प्रशासन पंपों की मदद से पानी बाहर निकालने में लगा है, लेकिन बरसात जारी रहती है तो स्थिति खराब हो सकती है. उधर, चिड़ियाघर देखने आने वालों की शिकायत है कि प्रबंधन की ओर से इसके बंद करने की कोई सूचना सार्वजनिक माध्यमों से नहीं दी गई. इसलिए उन्हें पार्क पहुंचने पर इसे बंद देखकर काफी असुविधा हुई.

Advertisement
Advertisement