scorecardresearch
 

साक्षी महाराज ने खुद को बताया सच्चा मुस्लिम, कहा- पैगंबर मोहम्मद थे महान योगी

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपने विवादित बयानों की कड़ी में एक और बयान जोड़ा है. उन्होंने दावा किया कि वो खुद एक सच्चे मुस्लिम हैं और पैगंबर मोहम्मद को महान योगी बताया.

Advertisement
X
साक्षी महाराज (फाइल फोटो)
साक्षी महाराज (फाइल फोटो)

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपने विवादित बयानों की कड़ी में एक और बयान जोड़ा है. उन्होंने दावा किया कि वो खुद एक सच्चे मुस्लिम हैं और पैगंबर मोहम्मद को महान योगी बताया.

Advertisement

केंद्र सरकार 21 जून को विश्व योग दिवस पर बड़े आयोजन करने जा रही है और साक्षी महाराज ने इससे ठीक पहले ये बयान देकर एक और विवाद को जन्म दे दिया है. एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा, 'इस्लाम में सबसे बड़ा नाम मोहम्मद का है और मुझे लगता है कि मोहम्मद साहब एक महान योगी थे. एक मुस्लिम पहले 'ईमान' है और उसके बाद मुसलमान. मैं एक सच्चा मुस्लिम हूं.'

कुछ दिन पहले साक्षी महाराज ने कहा था कि सूर्य नमस्कार से कोई भगवाकरण नहीं होता, अगर सूर्य नमस्कार से भगवाकरण होता है, तो सूर्य की रोशनी लेना छोड़ दें. न्होंने कहा था कि सूर्य हमें रोशनी देता है, इसलिए हमें उसका धन्यवाद करना चाहिए. सूर्य रोशनी देने में कभी भेदभाव नहीं करता कि ये मुस्लिम का घर है यहां रोशनी कम देनी है.

Advertisement
Advertisement