सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अब पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को हमला बोला है. काट्जू ने ट्वीट किया, 'एमएनएस असहाय लोगों पर हमले क्यों कर रही है? अगर आप में साहस है तो मेरे पास आइए. मेरा डंडा तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम्हारी खबर लेने के लिए अधीर है.'
काटजू बोले- मैंने संगम का पानी पिया है
काटजू ने इस मामले में बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, 'एमएनएस के कार्यकर्ता गुंडे हैं जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है. मैं इलाहाबादी गुंडा हूं जिसने संगम का पानी पिया है.' एमएनएस नेता और कार्यकर्ता मशहूर निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'ये दिल क्या करे' की रिलीज का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इसमें पाकिस्तान के अभिनेता फवाद आलम ने काम किया है.
MNS people are goondas who have drunk the salt water of the Arabian Sea. I am an Allahabadi goonda, who has drunk the water of the Sangam
— Markandey Katju (@mkatju) October 19, 2016
MNS ने दी मल्टीप्लेक्सों में तोड़फोड़ की धमकी
'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. लेकिन मल्टीप्लेक्स मालिकों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)ने धमकी दी है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' दिखाई तो शीशे तोड़ दिए जाएंगे. MNS कार्यकर्ता ऐमी खोपकर ने राज ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा कि अगर मल्टीप्लेक्सों ने फिल्म रिलीज की तो वो इसके जिम्मेदार खुद होंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह डाला कि मल्टीप्लेक्सों के शीशे बहुत महंगे होते हैं.
सिंगल स्क्रीन थिएटर फिल्म रिलीज करने को तैयार नहीं
पिछले सप्ताह ही सिनेमा ऑनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओईएआई) ने फैसला किया था कि देश के माहौल को देखते हुए फिल्म को महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के सिंगल स्क्रीन थिएटरों में रिलीज नहीं किया जाएगा.