बॉलीवुड में बिना गॉडफादर के जगह बनाना आसान काम नहीं है. लेकिन अदिति राव हैदरी ने अपनी मेहनत और उसूलों के दम पर यह कर दिखाया. अदिति ने कहा कि वह अपने मन की करती हैं और खुश रहती हैं.
India Today Woman Summit and Awards 2015 में अदिति ने अपने संघर्ष की दास्तां सुनाई. बताया कि कैसे उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें जमीन से जोड़े रखा. इस खयाल से दूर कि वह कोई बड़ी स्टार हैं.
जिंदगी का फंडा
अदिति ने माना कि पहले वह कंफ्यूज रहती थी. मन पर बोझ सा रहता था. लेकिन फिर तय किया कि लोग चाहे जो भी बातें बनाएं, मुझे वैसे ही रहना है, वही पहनना है, जो मुझे अच्छा लगता है. नतीजा सब जानते हैं. अदिति आज स्टाइल आइकन हैं.
युवा लड़कियों से अपील
अदिति ने युवा लड़कियों से भी अपने मन का करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लड़कियों को मन में यह खयाल ही नहीं लाना चाहिए कि लोग क्या सोचेंगे. यह सोचे बिना खुद अपनी पसंद से सब चुनना चाहिए.
अदिति भले ही स्टाइल आइकन या स्टार हो गई हों, लेकिन वह कहती हैं कि वह एक एक्टर ही हैं.