कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कहा है कि राहुल गांधी का अभी कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय नहीं है. बकौल रमेश, राहुल गांधी अभी कांग्रेस के भविष्य पर चिंतन कर रहे हैं. एक-दूसरे पर बात टाल देते हैं सोनिया और राहुल
आजतक से खास बातचीत में जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी अभी चिंतन कर रहे हैं और वो कुछ दिनों में नए तेवर में दिखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर बजट सत्र में राहुल होते, तो पार्टी के सांसदों को प्रोत्साहन मिलता.
जयराम रमेश ने इस बार से इनकार किया कि वे हर मसले पर 'कांग्रेस के युवराज' को सलाह देते हैं. रमेश ने कहा कि मुझे राहुल गांधी का सलाहकार कहना ठीक नहीं होगा.
रमेश ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि NDA सरकार में एक प्रधानमंत्री है, जबकि बाकी सभी 'संतरी' हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ ट्विटर के जरिए अपने मंत्रियों से बात करते हैं.