उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए वो अकेले जिम्मेदार नहीं हैं.
हार के लिए केंद्र क्यों नहीं लेता जिम्मेदारी
राजनाथ को लिखी गई चिट्ठी में खंडूरी ने ये भी पूछा है कि है जब पूरे देश में बीजेपी की हार हुई तो केंद्रीय नेतृत्व में से कोई भी नेता हार की जिम्मेदारी क्यों नहीं लेता? खंडूरी ने मांग की है कि केंद्रीय नेतृत्व पर भी हार की जिम्मेदारी तय हो और जो जिम्मेदार हैं, उनसे इस्तीफा लिया जाए.
चुनाव में मिली हार के बाद खंडूरी को हटाया गया था
गौरतलब है कि उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर बीजेपी की हार के बाद राजनाथ सिंह ने खंडूरी को पद से हटा दिया था और उनकी जगह रमेश पोखरियाल निशंक को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया था.