ओडिशा के मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा है कि वह बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर 'सहज' नहीं है.
पटनायक के इस बयान के बाद बीजेडी के एनडीए में शामिल होने की संभावना धुंधली पड़ गई है. उन्होंने साफ कहा है कि वह तीसरे मोर्चे को प्राथमिकता देंगे क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात होगी.
मोदी और राहुल दोनों के साथ नहीं
उन्होंने शुक्रवार को भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मैं मोदी के विचार के साथ सहज नहीं हूं.' आगामी चुनावों में मोदी और राहुल गांधी के बीच टक्कर के विचार से असहमति जताते हुए पटनायक ने कहा कि दोनों में से किसी में भी ‘अपनी ओर खींचने’ की ताकत नहीं है.
वाजपेयी की तारीफ की
उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव व्यक्तियों के बजाए विचारधारा के आधार पर लड़े जाएंगे. हालांकि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह केंद्र में बड़ी भूमिका निभाने के बजाए ओडिशा में ही रहना पसंद करेंगे.
यह पूछने पर कि क्या उनकी पार्टी 2014 चुनावों के बाद केंद्र में सरकार बनाने में भूमिका निभाएगी, उन्होंने कहा, 'चुनाव के नतीजे आने दीजिए.'
धूमिल हुए कयास!
गौरतलब है कि आम चुनावों से पहले बीजेडी के एनडीए में आने के कयास लगाए जा रहे थे. इसी साल मार्च में बीजेडी के नेता और लोकसभा सांसद भ्रतृहरि महताब ने कहा था कि अगर बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन के पास केंद्र में सरकार बनाने की क्षमता हुई तो हम उसे समर्थन दे सकते हैं. नवीन पटनायक की यह पार्टी एनडीए से अलग होने के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों से दूर है.