महिला आरक्षण विधेयक के सिलसिले में लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव और शरद यादव ने मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बातचीत में कोई हल नहीं निकल पाया. लालू यादव ने कहा कि हम महिला आरक्षण के विरोधी नहीं हैं लेकिन हमारी मांगे सुनी जानी चाहिए. तीनों यादव नेताओं ने मुलाकात के बाद महिला आरक्षण विधेयक को टालने और आम सहमति बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने को कहा.