scorecardresearch
 

पूर्व जस्टिस एके गांगुली ने कहा, मैं इस्‍तीफा नहीं देने जा रहा हूं

अपने साथ काम करने वाली एक लॉ इंटर्न के साथ छेड़खानी के आरोपों में घिरे पूर्व जस्टिस एके गांगुली ने पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: एके गांगुली
फाइल फोटो: एके गांगुली

अपने साथ काम करने वाली एक लॉ इंटर्न के साथ छेड़खानी के आरोपों में घिरे पूर्व जस्टिस एके गांगुली ने पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement

यौन प्रताड़ना के आरोपों की जांच के लिए गठित सुप्रीम कोर्ट की समिति द्वारा 'अशोभनीय व्यवहार' का संकेत दिए जाने के बाद गांगुली पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ा है.

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की संभावना पूछे जाने पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश गांगुली ने कहा, 'मैं इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं.'

अपने पद से मुक्त किए जाने की मांग के बीच गांगुली ने आयोग द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

इस बीच गांगुली का बचाव करते हुए लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने इस प्रकार के मामले की जांच करने के सुप्रीम कोर्ट के प्राधिकार पर सवाल उठाया.

Advertisement
Advertisement