पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनमें प्रतिशोध की भावना नहीं है और वह आलोचनाओं के बाद भी लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेंगी.
ममता ने गुरुवार को एक समारोह के दौरान कहा कि जो लोग हमारी सरकार की आलोचना कर रहे हैं एवं हम पर कीचड़ उछाल रहे हैं उनके साथ मेरा कोई रिश्ता नहीं है. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं कि दूसरे मेरे बारे में क्या कहते हैं. मैं राजनीति में लोगों की भलाई के लिए हूं.
उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा लोगों के लिए संघर्ष किया है और ऐसा करना जारी रखूंगी. मैं आम आदमी के लिए अन्य को छोड़ दूंगी लेकिन लोगों को नहीं छोड़ूंगी. यह मेरा मिशन एवं उद्देश्य है.