आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जस्टिन हैनिन हार्डेन को कड़ी चुनौती देने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार है.
सानिया ने पहले दौर में हारने के बाद कहा, ‘इससे बड़ा संदेश जाता है कि मैं आज कैसा प्रदर्शन कर रही हूं.’ उसने कहा, ‘मैने कुछ साल से ऐसे खिलाड़ी का सामना नहीं किया है और अब साबित हो गया है कि मैं उससे खेल सकती हूं.’ क्वालीफाइंग दौर से मुख्य ड्रा में प्रवेश करने वाली सानिया का यह सातवां आस्ट्रेलियाई ओपन था. उसने कुछ बेहतरीन विनर लगाये और पहला सेट जीतकर बड़ा उलटफेर करने के संकेत दे दिये थे.
सानिया ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं उसके जैसी खिलाड़ी का सामना कर सकती हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास बढा है. मैं लौट आई हूं और बड़े खिलाड़ियों का सामना करने को तैयार हूं.’ उसने कहा, ‘मैं उसी स्तर का खेल रही हूं जो तब खेला करती थी जब मैं शीर्ष 30 में थी. मैं इस लय को कायम रखकर उसी मुकाम पर फिर पहुंचना चाहती हूं.’