हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बावजूद साहसी तेवर दिखाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि मैं अब भी इतना जवान हूं कि गरीबों और समाज के अन्य कमजोर वर्गो के हित की लड़ाई लड़ सकता हूं.
लालू ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘लोग यह न समझे कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. मैं अब भी इतना जवान हूं कि गरीब और समाज के अन्य कमजोर तबकों के हित के लिए संघर्ष कर सकता हूं.’ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निवास पर राजद के 22 नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक हुई जिसमें वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी को विधानसभा में पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया जिसकी घोषणा लालू ने की.
लालू ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार को व्यापक जनादेश मिला है और राजग सरकार को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा.
उन्होंने कहा कि हम देखो और इंतजार करो की नीति अपनायेंगे और जरूरत पड़ी तो गड़बड़ी के लिए सरकार को बख्शेंगे नहीं.