scorecardresearch
 

मैं अब भी जवान हूं: लालू

हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बावजूद साहसी तेवर दिखाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि मैं अब भी इतना जवान हूं कि गरीबों और समाज के अन्य कमजोर वर्गो के हित की लड़ाई लड़ सकता हूं.

Advertisement
X

Advertisement

हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी शिकस्त के बावजूद साहसी तेवर दिखाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज कहा कि मैं अब भी इतना जवान हूं कि गरीबों और समाज के अन्य कमजोर वर्गो के हित की लड़ाई लड़ सकता हूं.

लालू ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘लोग यह न समझे कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. मैं अब भी इतना जवान हूं कि गरीब और समाज के अन्य कमजोर तबकों के हित के लिए संघर्ष कर सकता हूं.’ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के निवास पर राजद के 22 नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक हुई जिसमें वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी को विधानसभा में पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया जिसकी घोषणा लालू ने की.

लालू ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार को व्यापक जनादेश मिला है और राजग सरकार को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम देखो और इंतजार करो की नीति अपनायेंगे और जरूरत पड़ी तो गड़बड़ी के लिए सरकार को बख्शेंगे नहीं.

Advertisement
Advertisement