scorecardresearch
 

अच्छी टीम के कारण ही कामयाब हूं: धोनी

नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को अपनी कामयाबी का श्रेय टीम को देते हुए कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके पास अच्छी टीम है. धोनी ने कहा, ‘मैं कामयाब हूं क्योंकि मेरे पास अच्छी टीम है.

Advertisement
X

नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को अपनी कामयाबी का श्रेय टीम को देते हुए कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनके पास अच्छी टीम है.

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘मैं कामयाब हूं क्योंकि मेरे पास अच्छी टीम है. क्रिकेट टीम का खेल है. मेरे पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो एक दूसरे की मदद करते हैं जिससे टीम का प्रदर्शन अच्छा होता है.’

विश्व कप के लिये भारत की तैयारी के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा, ‘अभी इसमें समय है. इससे पहले हमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. उम्मीद है कि सारे खिलाड़ी फिट रहेंगे और चयन के लिये उपलब्ध होंगे.’ धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ एक प्रचार कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. साक्षी इसी शहर से हैं.

Advertisement
Advertisement