बीजेपी अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद राजनाथ सिंह ने बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं को धन्यवाद दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि वो विपरीत परिस्थितियों में बीजेपी के अध्यक्ष बने हैं.
उन्होंने कहा, 'हमारी इच्छा थी कि गडकरी दूसरी बार अध्यक्ष बनें लेकिन उनपर लगे झूठे आरोपों के चलते उन्होंने दोबारा अध्यक्ष बनना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि गडकरी के साथ पूरी बीजेपी खड़ी रहेगी और उनकी निष्ठा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता.
राजनाथ सिंह ने कहा कि देश संकट के दौर से गुजर रहा है और उनके सामने कई चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा कि वो जनता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने ने भी सरकार चलाई है और एनडीए सरकार ने महंगाई को काबू में रखा था. देश के वर्तमान हालात के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि देश को सिर्फ बीजेपी से उम्मीद है.
कांग्रेस सरकार हम मोर्चे पर विफल रही है और 2014 में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के हिंदू आतंकवाद संबंधी बयान की आलोचना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि शिंदे का बयान केवल वोट बैंक की राजनीति है और बीजेपी इसके विरोध में देशभर में प्रदर्शन करेगी.