तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा ने बुधवार को भोपाल में कहा कि वह भारतीय माटी के सपूत हैं.
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा राज्य विधान सभा में आयोजित एक कार्यक्रम में तिब्बती धर्म गुरु ने अपने भाषण की शुरुआत ही यह कहकर की कि उन्हें गर्व है कि वह भारतीय माटी के सपूत हैं. उन्होने कहा कि वह पिछले लगभग 51 साल से भारत में रह रहे हैं.
दलाई लामा ने कहा कि जो चपाती और दाल करोडों भारतीय का आधार है वही दाल और चपाती उनकी जिंदगी का भी हिस्सा है.