कोयला घोटाला को लेकर एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर है यूपीए सरकार. सीबीआई के हलफनामे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने यूपीए पर तीखी टिप्पणी तो की ही प्रधानमंत्री पर भी सीधा हमला बोल दिया.
यशवंत सिन्हा ने कहा, 'बिल्कुल साफ है कि सरकार पहले भ्रष्टाचार करती है फिर उसे छिपाने की कोशिश भी.'
उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके मंत्रिमंडल की तुलना अली बाबा की कहानी से कर डाली. यशवंत सिन्हा ने कहा, 'हमने अली बाबा और 40 चोर की कहानी सुनी है, जबकि मैं अपने सामने मौनी बाबा और 90 चोर की कहानी देख रहा हूं.'
दरअसल, यशवंत सिन्हा सीबीआई के उस हलफनामे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें जांच एजेंसी ने माना है कि कोयला घोटाले की स्टेटस रिपोर्ट में बदलाव किए गए थे.
गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करके सीबीआई ने बताया कि कानून मंत्री और पीएमओ के अधिकारियों के कहने पर ड्राफ्ट रिपार्ट में बदलाव किए गए. सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट में 9 पन्नों का एफिडेविट दायर किया.
यशवंत सिन्हा ने कहा, 'चाहे सरकार कुछ भी कहे, आज इस हलफनामे से बिल्कुल साफ हो गया कि पीएम और कानून मंत्री के कहने पर ड्राफ्ट रिपोर्ट में बदलाव किए गए. जिस वजह से रिपोर्ट कमजोर हो गई.'
वहीं सरकार के मंत्री इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है इसलिए कुछ भी नहीं कहूंगा. वहीं सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने भी यही दलील देकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.