scorecardresearch
 

बयान पर अभिजीत मुखर्जी ने माफी मांगी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने एक ऐसा बयान दिया जो उनकी पार्टी के लिए तो छोड़िए खुद उनके गले की हड्डी बन गया. गैंग रेप के खिलाफ पूरा देश उबल रहा है और अभिजीत दा कह बैठे की ये तो फैशनेबल रंगी पुती महिलाओं का प्रदर्शन है. इसका विरोध होना ही था.

Advertisement
X
अभिजीत मुखर्जी
अभिजीत मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस के सांसद अभिजीत मुखर्जी ने एक ऐसा बयान दिया जो उनकी पार्टी के लिए तो छोड़िए खुद उनके गले की हड्डी बन गया. गैंग रेप के खिलाफ पूरा देश उबल रहा है और अभिजीत दा कह बैठे की ये तो फैशनेबल रंगी पुती महिलाओं का प्रदर्शन है. इसका विरोध होना ही था. बहन ने माफी मांगी तो होश ठिकाने आए और कहा कि अपने कहे को वापस लेता हूं और सभी से माफी मांगता हूं.

Advertisement

क्या महामहिम के सांसद पुत्र ये बताएंगे कि अगर प्रदर्शनकारियों में छात्र-छात्राएं कम भी थे तो क्या इससे इस जनसैलाब के विरोध की वैधता कम हो जाती है. रंगी-पुती महिलाओं से उनका मतलब क्या है. क्या मोमबत्ती जलाकर शांतिपूर्ण विरोध फैशन का हिस्सा होता है. क्या टीवी पर नज़र आने से प्रदर्शनकारी मशहूर हो जाते हैं और क्या डिस्को जाने वाली महिलाएं जुल्म के खिलाफ सड़कों पर नहीं उतर सकतीं?

बहन ने जब अपने सांसद भाई को टीवी पर बोलते सुना तो पानी-पानी हो गई. राखी के बंधन ने राजनीति का धागा तोड़ दिया. ये तो अभिजीत ही बता सकते हैं कि ज़ुबान फिसल गई या दिल की बात जुबां पर आ गई लेकिन हिंदुस्तान ने उन्हें बोलते सुना तो ग़ुस्सा नहीं आया दिल बैठ गया.

हाहाकार मचा तो अभिजीत को लगा भूल हो गई. पहले कहा संदर्भ को समझने में गलती की है मीडिया ने और फिर लगा कि सफाई के चक्कर में समझदारी पर और ज़्यादा बट्टा लगता जा रहा है तो बात वापस ले ली.

Advertisement

सवाल एक बयान का नहीं है. उस सोच का है जिसपर समाज बनता है. उस संवेदनशीलता का है जो घटनाओं को इतिहास के साथ जोड़कर देखता है और उस सिसासत का भी जो एक देश को प्रायश्चित से आगे ले जाता है. समय पूछ रहा है कि क्या हम इसे स्वीकार भी नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement