कभी दिल दुखाना और फिर उनपर मरहम लगाना. सियासत की ये आदत पुरानी है. राज बब्बर ने दो दिन पहले देश भर को 12 रुपये में भर पेट खाना खिलाने का दावा किया था. कह रहे थे कि मुंबई में 12 रुपये में ही भर पेट खाना मिल जाता है.
जब बयान पर सवाल उठे तो कांग्रेस सांसद अब अपने पुराने बोल से पलट गए हैं. वो कहते हैं कि उन्होंने तो अपना बयान गरीब लोगों को मिलनेवाली सब्सिडी के संदर्भ में कहा था. अगर किसी को इस बयान से ठेस पहुंची है, तो उन्हें इसका खेद है.
इस बीच कांग्रेस ने राज बब्बर और रशीद मसूद जैसे नेताओं के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष अजय माकन ने बयान जारी किया है कि उनके ऐसे बयानों से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है.
गौर करने वाली बात है कि गुरुवार को कांग्रेत नेता रशीद मसूद ने कहा था कि दिल्ली में मात्र 5 रुपये में भरपेट खाना मिलता है. वहीं, बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने यह दावा किया था कि आज भी मुंबई में पूरा भोजन 12 रुपये में करना संभव है.
दरअसल, खाने की कीमत पर कांग्रेस नेता के ये बयान देश में गरीबी पर योजना आयोग के ताजा आंकड़ों को सही ठहराने के लिए दिए गए था.