पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि रेल घूसकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है. रेल मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार आज तक को दिए गए इंटरव्यू में बंसल ने कहा कि रेल घूसकांड को लेकर उनके बारे में झूठी बातें फैलाई गईं. साथ ही बंसल ने कहा कि मुझे जबरन फंसाया गया.
एक सवाल का जवाब देते हुए बंसल ने कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है और मुझे जो जिम्मेदारियां मिली थीं, मैं केवल उसी को निभा रहा था. उन्होंने कहा कि उस समय ऐसी स्थिति ही बन गई थी कि मुझे इस्तीफा देना पड़ा लेकिन मैं गुनहगार नहीं हूं और जल्द ही लोगों को इसका पता चल जाएगा.
पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि सच्चाई के सामने आए बिना ही हम फैसना देने लगते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. बंसल ने सवाल किया कि क्या आरोपों के आधार पर ही फैसला सुना देना उचित है.
जब पवन बंसल ने पूछा गया कि आखिर जब आप खुद को बेगुनाह बता रहे हैं तो कोई गुनहगार तो जरुर होगा. इस पर उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, सीबीआई ने अपनी तफ्तीश की और कोर्ट में चार्जशीट पेश की. इस मामले में मीडिया को भले ही कुछ कहने का अधिकार हो लेकिन मुझे नहीं है और मैं जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि मेरी ओर से कोई बात नहीं थी.
एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए बंसल ने कहा कि जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ और सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपको कुछ पता भी ना हो और आप पर इतना बड़ा आरोप लग जाए. साथ ही पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा यकीन था कि सच मेरे साथ है.