scorecardresearch
 

रेल घूसकांड में मुझे जबरन फंसाया गया: पवन बंसल

पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि रेल घूसकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है. रेल मंत्री के पद से इस्‍तीफा देने के बाद पहली बार आज तक को दिए गए इंटरव्‍यू में बंसल ने कहा कि रेल घूसकांड को लेकर उनके बारे में झूठी बातें फैलाई गईं. साथ ही बंसल ने कहा कि मुझे जबरन फंसाया गया.

Advertisement
X
पवन बंसल
पवन बंसल

पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि रेल घूसकांड से उनका कोई लेना-देना नहीं है. रेल मंत्री के पद से इस्‍तीफा देने के बाद पहली बार आज तक को दिए गए इंटरव्‍यू में बंसल ने कहा कि रेल घूसकांड को लेकर उनके बारे में झूठी बातें फैलाई गईं. साथ ही बंसल ने कहा कि मुझे जबरन फंसाया गया.

Advertisement

एक सवाल का जवाब देते हुए बंसल ने कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है और मुझे जो जिम्‍मेदारियां मिली थीं, मैं केवल उसी को निभा रहा था. उन्‍होंने कहा कि उस समय ऐसी स्थिति ही बन गई थी कि मुझे इस्‍तीफा देना पड़ा लेकिन मैं गुनहगार नहीं हूं और जल्‍द ही लोगों को इसका पता चल जाएगा.

पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि सच्‍चाई के सामने आए बिना ही हम फैसना देने लगते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए. बंसल ने सवाल किया कि क्‍या आरोपों के आधार पर ही फैसला सुना देना उचित है.

जब पवन बंसल ने पूछा गया कि आखिर जब आप खुद को बेगुनाह बता रहे हैं तो कोई गुनहगार तो जरुर होगा. इस पर उन्‍होंने कहा कि मामला कोर्ट में है, सीबीआई ने अपनी तफ्तीश की और कोर्ट में चार्जशीट पेश की. इस मामले में मीडिया को भले ही कुछ कहने का अधिकार हो लेकिन मुझे नहीं है और मैं जिम्‍मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि मेरी ओर से कोई बात नहीं थी.

Advertisement

एक अन्‍य सवाल का जवाब देते हुए बंसल ने कहा कि जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ और सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपको कुछ पता भी ना हो और आप पर इतना बड़ा आरोप लग जाए. साथ ही पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि मुझे पूरा यकीन था कि सच मेरे साथ है.

Advertisement
Advertisement