प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छत्तीसगढ़ से ओडिशा पहुंचे और संबलपुर के बारगढ़ में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'यूपी के बाद अगर किसी राज्य के पास जल संसाधन हैं तो वह ओडिशा है. यहां के जल संसाधन देखकर मुझे भरोसा है कि दूसरी हरित क्रांति की शुरुआत ओडिशा से हो सकती है.'
पीएम मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में किसानों से कहा कि मैं तो आपका प्रधान सेवक हूं. उन्होंने कहा, 'क्या केंद्र, राज्य और किसान 2022 तक मिलकर भारत में किसानों की कमाई बढ़ाकर दोगुनी नहीं कर सकते?'