scorecardresearch
 

मैंने बिचौलियों और रक्षा मंत्रालय के संबंधों को खत्म किया: पर्रिकर

पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय के अंदर मौजूद भय के माहौल को खत्म किया और लोगों के माइंडसेट को बदला. पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने मंत्रालय में भरोसे का माहौल बनाया है.

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

Advertisement

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने बिचौलिए, हथियार एजेंट और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के बीच के जाल को तोड़ा है. पर्रिकर ने कहा कि यह एनडीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.

पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय के अंदर मौजूद भय के माहौल को खत्म किया और लोगों के माइंडसेट को बदला. पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने मंत्रालय में भरोसे का माहौल बनाया है.

अगस्ता वेस्टलैंड की जांच पर पर्रिकर ने कहा कि जांच एजेंसियां तेजी से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय में कई लोग जानते हैं कि इतालवी कंपनी को वीवीआईपी चॉपर सौदा देने के लिए हेरा-फेरी की गई थी.

पर्रिकर ने कहा कि मंत्रालय के अंदर लोगों में इतना साहस नहीं कि वे इस गलत काम का खुलासा कर सकें. जो लोग इस घोटाले में शामिल हैं उन्हें, रिटायरमेंट के बाद भी कई महत्वपूर्ण पद दिए गए. पर्रिकर ने कहा कि ऐसे 6 लोग हैं जिन्हें डील के बदले नौकरी दी गई. रक्षामंत्री ने कहा कि कोई भी उनको प्रभावित नहीं कर सरका है. अगर वह किसी को नियुक्त करेंगे तो मेरिट के आधार पर. उन्होंने कहा कि उनके लिए फैसले हमेशा सरकार के हित में होते हैं.

Advertisement
Advertisement