बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और अदालत का फैसला मान्य होगा. उन्होंने कहा, "मैंने अयोध्या के आंदोलन में भागीदारी की थी. मैं उन नेताओं में से एक हूं, जिन्होंने अयोध्या आंदोलन में भागीदारी के लिए कभी खेद प्रकट नहीं किया, बल्कि गर्व किया."
बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि उन्होंने रामलला के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक कुर्बान कर दी है और अगर जरूरत पड़ी, तो वह अपनी जान तक कुर्बान कर देंगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट जो मार्गदर्शन करेगा, वह मान्य होगा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले को दो हफ्ते तक के लिए टाल दिया.
मालूम हो कि शीर्ष अदालत 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है. उमा भारती ने कहा कि हम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खुशी-खुशी स्वीकार करेंगे. हालांकि फिलहाल वह इस पर कोई प्रस्ताव नहीं दे सकती हैं.