अपने घर पर छापा पड़ने के बाद चौतरफा घिरे सुरेश कलमाड़ी ने कहा कि जब तक दोष साबित नहीं होता तब तक मैं निर्दोष हूं. राष्ट्रमंडल खेलों में फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई ने उनसे आठ घंटे तक पूछताछ भी की.
राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष कलमाड़ी ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मैंने कोई भी निर्णय अकेले नहीं किया, सारे निर्णय कार्यकारी बोर्ड ने किए.
उन्होंने बताया कि आयोजन समिति को 1500 करोड़ रुपये का बजट दिया गया जो खेलों के लिए कुल बजट का चार से पांच फीसदी है और खेलों से हमने 700 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया.
सवालों की बौछारों के बीच कलमाड़ी ने कहा कि जब तक दोष साबित नहीं होता तब तक मैं निर्दोष हूं, आप (मीडिया) मुझे दोषी बता रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें पूर्ण सहयोग दिया. सीडब्ल्यूजी के सफल आयोजन के बाद मैंने कहा था कि आयोजन समिति किसी भी जांच के लिए तैयार है.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्हें या उनके अधिकारियों को जांच एजेंसी से कुछ भी नहीं छिपाना है और सीबीआई निदेशक ए पी सिंह द्वारा सरकार को लिखे पत्र पर उन्होंने आश्चर्य जताया. सीबीआई निदेशक ने जांच में हस्तक्षेप का आरोप लगाते हुए सरकार से उन्हें हटाने की मांग की थी.