अपने 20 साल के कैरियर में पांच विश्व कप में शिरकत कर चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने कभी भी जिंदगी में किसी भी चीज को हल्के में नहीं लिया और हमेशा अपनी कड़ी मेहनत पर निर्भर रहे हैं.
तेंदुलकर अपने छठे विश्व कप के लिये तैयारियों में जुटे हैं जो उप महाद्वीप में होगा. इस मास्टर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, वह इसके लिये भगवान के शुक्रगुजार हैं.
इस हफ्ते के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड रेडियो शो में तेंदुलकर ने कहा, ‘मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैं अभी तक पांच विश्व कप खेल चुका हूं. भगवान मेरे उपर काफी कृपा करता है, जिसने मुझे अच्छी सेहत और काफी बड़ी संख्या में रन दिये हैं. मैं जो कुछ भी हासिल करता जाता हूं, उससे काफी खुश हूं और भगवान का काफी शुक्रगुजार भी हूं.’
उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक क्षण मेरे लिये अनमोल है क्योंकि मैंने किसी भी चीज को हल्के में नहीं लिया है. मैंने जो भी उपलब्धियां हासिल की हैं, उनके लिये कड़ी मेहनत की है और ऐसा ही जारी रखूंगा. मैं काफी खुश हूं, रोमांचित हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं.’