scorecardresearch
 

नित्यानंद से मेरे यौन सम्बन्ध नहीं: रंजीता

स्वयंभू बाबा नित्यानंद के साथ कथित अश्लील हरकतों वाले वीडियो से सुखिर्यों में आई तमिल अभिनेत्री रंजीता ने उनके साथ यौन सम्बन्ध होने से इनकार करते हुए टीवी चैनलों पर प्रसारित उस फुटेज को ‘बनावटी’ करार दिया है.

Advertisement
X

स्वयंभू बाबा नित्यानंद के साथ कथित अश्लील हरकतों वाले वीडियो से सुखिर्यों में आई तमिल अभिनेत्री रंजीता ने उनके साथ यौन सम्बन्ध होने से इनकार करते हुए टीवी चैनलों पर प्रसारित उस फुटेज को ‘बनावटी’ करार दिया है.

Advertisement

मामले की जांच कर रही बैंगलोर सीआईडी को दिये गए बयान में रंजीता ने नित्यानंद द्वारा उसका यौन शोषण किये जाने के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि वीडियो फुटेज में दिखाई गई महिला वह नहीं बल्कि कोई और थी. सीआईडी के सूत्रों ने बताया कि रंजीता ने नित्यानंद से यौन सम्बन्ध होने से इनकार करते हुए कहा कि वह एक या दो बार स्वयंभू बाबा के कमरे में गई थी.

क्षेत्रीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित फुटेज में उसे नित्यानंद के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाए जाने के बारे में पूछने पर रंजीता ने कहा ‘वह पूरा वीडियो बनावटी है.’ सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में उस टेप का विश्लेषण किया गया है और उसने इसे असली पाया है. इससे ‘संकेत मिलते हैं कि रंजीता सच नहीं बोल रही है.’

Advertisement

गौरतलब है कि नित्यानंद ने यू-ट्यूब पर प्रसारित कार्यक्रम में रंजीता को एक संजीदा और विनम्र भक्त करार देते हुए इस प्रकरण से उसे तथा उसके परिवार को हुई तकलीफ पर दुख जाहिर किया था.

Advertisement
Advertisement