कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी आज 45वां जन्मदिन मना रहे हैं और पिछले 10 सालों में यह पहला मौका है जब राहुल दिल्ली में अपना बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने खूब धूम-धड़ाके और गाजे-बाजे के साथ मनाया और साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष के पार्टी की पूरी कमान संभालने कामना की.
105 वर्षीय पुजारी राम प्रासाद उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से जब दिल्ली कांग्रेस दफ्तर पंहुचे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें राहुल के जन्मदिन के जलसे में शामिल कर लिया. उनके साथ केक काटा और फिर खाया भी. ये और बात है की उनको इस बात का पता नहीं की यहां जन्मदिन किसका मनाया जा रहा है और राहुल गांधी कौन हैं . उनको मालूम है तो ये कि उनकी उम्र क्या है और उन्हें वृद्ध पेंशन नहीं मिली.
पुजारी ने कहा, 'मुलायम सिंह के लड़के हैं राहुल गांधी? हमें नहीं मालूम किसका जन्मदिन है.'
पेंशन की टेंशन के बीच पुजारी बाबा जी भी थोड़ा हंस लिए. उन्हीं की तरह तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता जो खुशी मनाने का मौका ढूंढ रहे आज जश्न में डूबे रहे. 12 तुगलक रोड में सुबह से ही बैंड-बाजे बजते रहे. सत्ता में रहते हुए पिछले कई सालों से राहुल अपने जन्मदिन मनाने विदेश जाते रहे हैं.
उस वक्त पोस्टरों को केक खिलाने के अलावा कार्यकर्ताओं के पास चारा नहीं था लेकिन इस बार कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को उनके घर के बाहर जश्न मनाने की अनुमति दी और मुबारकबाद लेने कांग्रेस दफ्तर भी गए.
कार्यकर्ता सड़कों पर और नेता राहुल के घर जा जाकर बधाइयां दे रहे थे. राहुल 45 के हो गए हैं जाहिर है एक बार फिर ताजपोशी की मांग तेज हो गई है, उनके पिता राजीव गांधी 40 साल में देश के पीएम बने 41 की उम्र में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाली जाहिर है 45 साल के गांधी परिवार के युवराज के लिए भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है.