गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस के मौके पर गुरुज्ञान बांटने से एकदम नहीं चूके. एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि वे पीएम बनने का सपना नहीं देखते हैं. उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर कहा कि सपना देखने वाले बर्बाद हो जाया करते हैं.
दरअसल, नरेंद्र मोदी शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या वे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी बच्चों से मुलाकात करेंगे?
अचानक हुए इस सवाल पर मोदी ने बिना वक्त गंवाए जवाब दिया कि वे इस तरह के सपने नहीं देखते हैं. उन्होंने बच्चों को नसीहत देने के लहजे में कहा कि कुछ करने की बजाए केवल सपने देखने वाले बर्बाद हो जाया करते हैं. उन्होंने कहा, 'हमेशा कुछ करने की सोचो, क्योंकि इसी तरह की सोच से काम होते हैं.'
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी अगले चुनाव के लिए बीजेपी की अभियान समिति के प्रमुख बनाए गए हैं. ऐसी संभावना है कि मोदी आम चुनाव में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनाए जाएं. हालांकि इस मसले पर फिलहाल पार्टी के भीतर ही बड़े नेता एकमत नजर नहीं आ रहे हैं.