केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत का रहस्य अभी तक नहीं सुलझ सका है. इस बीच सुनंदा के पहले पति संजय रैना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संजय रैना ने फोन पर कहा कि करीब 20-25 साल पहले ही वे और सुनंदा अलग हो चुके थे. उन्होंने कहा कि सुनंदा के बारे में वे ज्यादा बता सकते हैं, जो उनके साथ रहते थे. उन्होंने कहा, 'मुझे कल शाम में सुनंदा की मौत की खबर मिली. वे बीमार थीं या नहीं, इस बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.'
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर दिल्ली के लीला होटल में शुक्रवार रात मृत पाई गई थीं. सुनंदा की मौत की वजह का पूरा खुलासा अब तक नहीं हो सका है. आजतक के सूत्रों के मुताबिक, डिप्रेशन की दवा के ओवरडोज से मौत की आशंका ज्यादा है. उनकी मौत की वजह का पूरा खुलासा विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा.