कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भाजपा के 13 विधायकों के त्यागपत्र के बावजूद अपनी सरकार के पास बहुमत होने का दावा करते हुए कहा कि विपक्ष यदि अविश्वास प्रस्ताव लाता है तो वह उसका सामना करने का तैयार हैं.
शेट्टार ने दावणगेरे से 60 किलोमीटर दूर होन्नाली में आबकारी मंत्री एवं येदियुरप्पा के कट्टर समर्थक एम पी रेणुकाचार्य की मौजूदगी में कहा, ‘मेरे पास बहुमत है. सरकार को कोई खतरा नहीं है. यदि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाता है तो मैं उसका सामना करने को तैयार हूं.’
उन्होंने कहा कि वह नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के लिए रविवार को दिल्ली रवाना होंगे.
भाजपा के 13 विधायकों के त्यागपत्र देने के बाद शेट्टार सरकार का अस्तित्व दांव पर लगा हुआ है. येदियुरप्पा ने विधायकों के विधानसभा की सदस्यता छोड़ने के उनके निर्णय की घोषणा की.