पूर्व केंद्रीय मंत्री अरण शौरी ने कहा है कि उन्होंने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जानकारी दी थी लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं किया.
शौरी ने कहा कि जो पत्रकार इस मामले को उजागर करना चाहते थे, उनसे संबंधित कागजात लेकर उन्होंने एक नोट तैयार किया था और उसे राज्यसभा की गैलरी में ले जाकर प्रधानमंत्री को दिखाया था.
उन्होंने कहा, ‘मैंने मनमोहन सिंह से कागजात को देखने को कहा, उन्हें बताया कि इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है.’
प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मनमोहन सिंह ने अपनी पगड़ी छूई. जो वह हमेशा करते हैं.’
उनके मुताबिक प्रधानमंत्री ने जवाब दिया, ‘क्या किया जा सकता है. मैंने उनसे कहा कि आप कर सकते हैं.’