सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने सीबीआई को पूछताछ के दौरान बताया है कि मुझे मुख्यमंत्री को रिपोर्ट करना होता था.
सीबीआई ने कहा है कि पूछताछ के दौरान वह जांच दल को सहयोग नहीं कर रहे हैं तथा याददाश्त का बहाना बनाकर सवालों का जवाब देने से बचने की कोशिश कर रहे हैं. एसपी अमिताभ ठाकुर के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय सीबीआई की टीम ने साबरमती जेल में शाह से पूछताछ शुरू की.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले शाह जांच दल को सहयोग करने की मूड में नहीं दिखे. उनके जवाब अस्पष्ट थे और याद नहीं आने का बहाना बनाकर सवालों को वह टालते रहे.