सीबीआई निदेशक के पद पर दो साल के अपने कार्यकाल के बारे में व्यथित रंजीत सिन्हा ने सोमवार को व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘मैंने कोई अच्छा काम नहीं किया.’ सिन्हा का उथल-पुथल वाला कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो रहा है.
सीबीआई में उनके कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं कुछ कहने वाला नहीं हूं. मैंने कोई अच्छा काम नहीं किया. आप जो चाहें लिख सकते हैं. मुझ पर बहुत कीचड़ उछाला गया.’
सिन्हा को कोयला और 2जी घोटाले में जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बहुत आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. यह पूछे जाने पर कि क्या वह पूर्व सीएजी विनोद राय, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख की तरह अपने अनुभवों पर किताब लिखने की योजना बना रहे हैं, सिन्हा ने कहा, ‘जो मुझे करना है, मैं करूंगा. मैं उनका अनुसरण नहीं करूंगा.’
- इनपुट भाषा से