प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को नवाज शरीफ को भारत आने का न्यौता दिया तो अब बारी नवाज शरीफ की थी. नवाज शरीफ ने मनमोहन सिंह को पाक आने का न्यौता दे डाला.
नवाज शरीफ ने कहा, 'अगर मनमोहन सिंह मेरे शपथ ग्रहण में आएं तो खुशी होगी.'
नवाज की इस पेशकश को भारत-पाक रिश्तों में सुधार के लिए अहम कोशिश की तरह देखा जा रहा है. नवाज शरीफ ने यह जानकारी भी दी कि उन्हें मनमोहन सिंह का न्यौता मिला है. आज तक के सवाल पर नवाज शरीफ ने कहा, 'उम्मीद है कि मैं जल्द ही भारत जाऊंगा.'
पाकिस्तानी चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले नवाज ने कहा, 'हम भारत से रिश्ते बेहतर करने पर काम करेंगे. इसके साथ करगिल युद्ध की जांच करेंगे.'
26/11 मुंबई हमले के बारे में उन्होंने कहा, 'करगिल और मुंबई हमले जैसी घटनाएं दोबारा नहीं होना चाहिए. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएंगें.' पाकिस्तान चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे.
गौरतलब है कि मनमोहन सिंह ने रविवार को नवाज शरीफ को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए बिल्कुल समय नहीं गंवाया और उन्हें परस्पर सुविधाजनक तारीख पर भारत आने का न्यौता भी दिया. चौंकाने वाली बात यह थी कि जब पीएम ने न्योता दिया उस वक्त पाकिस्तान में मतगणना चल ही रही थी.