नौ हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या ने सोमवार को एक नया ट्वीट किया है. इसमें माल्या ने दावा किया है कि बीते दिनों उन्होंने किसी मीडिया संस्थान को कोई इंटरव्यू नहीं दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह ऐसी खबरों को पढ़कर सदमे में हैं.
Shocked to see media statements that I gave an interview to Sunday Guardian without verification.I have not given any statement to anyone.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) March 14, 2016
अखबार ने कहा- हम अपनी स्टोरी पर कायम
दूसरी ओर, 'द संडे गार्जियन' अखबार ने दावा किया है कि इंटरव्यू सही था. अखबार ने कहा है कि वह अपनी स्टोरी पर कायम है और इंटरव्यू से जुड़े ईमेल अपनी वेबसाइट पर साझा करने जा रहे हैं.
भारत लौटने की इच्छा जताने की बात
गौरतलब है कि इससे पहले 'संडे गार्जियन' ने विजय माल्या का इंटरव्यू छापा था. बताया गया था कि यह एक ई-मेल इंटरव्यू है. इसमें कहा गया था कि माल्या भारत लौटना चाहते हैं, लेकिन अभी हालात ठीक नहीं है.
देश के 17 बैंकों से 9000 करोड़ का कर्ज लेकर भागने वाले विजय माल्या के नाम से छापे इस इंटरव्यू में कहा गया, 'मैं दिल से भारतीय हूं और मैं लौटना चाहता हूं. लेकिन मुझे शक है कि वहां मुझे अपना पक्ष रखने के लिए उचित मौका दिया जाएगा. मुझे पहले ही बतौर अपराधी पेश किया जा चुका है. मुझे नहीं लगता कि लौटने के लिए यह सही वक्त होगा.'
लोकेशन के बारे में बताने इनकार भी छपा
अखबार ने छापा था कि लोकेशन के बारे में पूछने पर माल्या ने कहा , 'मुझे नहीं लगता कि अपने रहने की जगह के बारे में बताना होशियारी होगी. मैं कोई खूंखार अपराधी नहीं हूं कि ऑथोरिटीज को मेरी तलाश करने की जरूरत है. फिलहाल मैं सुरक्षित महसूस करना चाहता हूं.'
ब्रिटिश अखबार कर रहे हैं मेरा शिकार
इसके पहले भी माल्या ने कहा था कि मुझे विलेन मत बनाइए. मैं तो इसलिए चुप हूं क्योंकि मुझे डर है कि दूसरों की तरह मेरे भी शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर दिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि ब्रिटिश मीडिया उन्हें अपना शिकार बना रही है.
मैं किसी से बात नहीं करूंगा, मेरे पीछे न भागें
एक दूसरे ट्वीट के जरिए माल्या ने मीडिया को संदेश दिया था कि वह किसी से बात नहीं करेंगे. इसलिए कोई उनके पीछे भागकर अपना समय बर्बाद नहीं करें. उन्होंने लिखा, 'मैं यूके में मीडिया का शिकार बन रहा हूं. यह दुखद है कि वह सही जगह नहीं ढूंढ पा रहे हैं. मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा, इसलिए आप अपनी मेहनत बेकार नहीं करें.'