मोहम्मद आसिफ की पूर्व गर्लफ्रैंड वीना मलिक ने मंगलवार को भारतीय फ्रीलांस फोटोग्राफर धीरज दीक्षित पर पलटवार करते हुए दावा किया कि उनके पास इस बात को साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं लेकिन उसने पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज से स्पाट फिक्सिंग के लिये संपर्क किया था.
पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्री वीना ने दीक्षित को सटोरिया और मैच फिक्सर करार दिया और आरोप लगाये कि वह आसिफ के साथ मैच की जानकारी का अदला बदली करता था. आसिफ उन तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों में शामिल है जो इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस में चौथे टेस्ट मैच के दौरान स्पाट फिक्सिंग में संलिप्त थे.
दीक्षित ने सोमवार को आरोप लगाये थे वह वीना मलिक थी जिसने उससे संपर्क किया था. उसने दावा किया था कि वह सात पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मैनेज करती है और उनकी मदद से मैचों को फिक्स करती है. वीना ने कहा, ‘धीरज मोहम्मद आसिफ के साथ किसी भी तरह के संपर्क से इनकार कर रहा है. मेरे पास आसिफ और दीक्षित के बीच टेलीफोन का विवरण है. दीक्षित ने तब 15 दिन के अंदर 17 बार आसिफ से संपर्क किया था. मेरे पास इस सबके विवरण हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे बताओ कि दीक्षित ने उससे (आसिफ) इतनी बार बात क्यों की. मैंने दोनों के बीच पूरी बातचीत सुनी है. दीक्षित ने दिसंबर जनवरी में आस्ट्रेलियाई श्रृंखला से पहले थाईलैंड में आसिफ से मुलाकात की थी.’ वीना ने कहा, ‘मैं नहीं जानती कि धीरज दीक्षित कौन है. मैंने इस नंबर की जांच की थी क्योंकि आसिफ ने मेरे सामने प्रस्ताव रखा था और हम शादी करना चाहते थे. लेकिन इस खास नंबर पर आसिफ संदेश भेजता था और मेरे लिये यह रहस्यमयी था.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने इस नंबर की जांच की. मैंने आसिफ के सभी काल की जांच करायी थी तथा यह व्यक्ति (धीरज) लगातार उसे संदेश भेजता था. आसिफ ने मुझसे कहा कि किसी तरह का करार किया जा रहा है. लेकिन मैंने उससे कहा कि मैं उसकी गर्लफ्रैंड हूं और मुझे बताओ कि किस तरह का करार हो रहा है.’
वीना ने आरोप लगाया कि आसिफ उसे बताये बिना ही धीरज से मिलने थाईलैंड चला गया था. उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन बाद आसिफ मुझे बताये बिना थाईलैंड चला गया. जब वह आया तो उसी ने मुझे बताया कि वह धीरज से मिलने के लिये गया था. इसके बाद हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उससे कहा कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो. तुम उस सटोरिये, मैच फिक्सर से क्यों मिले.’