जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. सईद ने उम्मीद जताई कि आज बाढ़ के हालात पर काबू कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार
बाढ़ प्रभावित लोगों के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी.
बाढ़ के ताजा हालात जानने के लिए यहां क्लिक करें
सरकार ने सोमवार को राज्य में बाढ़ घोषित कर दी. राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने विधानसभा में बाढ़ की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. सिंह ने बताया, 'राज्य में तीन कंट्रोल रूम बनाए जा चुके हैं और मुख्यमंत्री सईद अपने मंत्रियों के साथ पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं.'
Request Govt Of India @PMOIndia @narendramodi to operate some additional flights between Jammu & Srinagar tomorrow for people stuck 1/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) March 29, 2015
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बाढ़ और ताजा हालात को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि श्रीनगर और जम्मू के बीच अतिरिक्त
उड़ानें शुरू कराई जाएं, ताकि फंसे हुए लोग वहां से निकल सकें. उमर ने ट्वीट किया, 'हाइवे बंद हो चुका है और फ्लाइट की सभी टिकटें बिक चुकी हैं. बाढ़ जैसे हालात में लोग अपने
घर लौटना चाहते हैं, लेकिन लौट नहीं पा रहे.' Sangam is 18.4 alert sounded danger level is 23. Rambagh is 15.9, alert sounded danger level is 18. These are the most recent levels. 1/2
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) March 29, 2015