scorecardresearch
 

लश्कर आतंकी सज्जाद ने कबूला अपना गुनाह, बोला- कसाब और नवेद को जानता हूं

जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किए गए लश्कर के आतंकी सज्जाद अहमद ने कबूल किया है कि वह दूसरे आतंकी नवेद और 26/11 के गुनहगार कसाब को जानता था.

Advertisement
X
sajjad
sajjad

जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किए गए लश्कर के आतंकी सज्जाद अहमद ने कबूल किया है कि वह दूसरे आतंकी नवेद और 26/11 के गुनहगार कसाब को जानता था. सज्जाद कश्मीर में आतंकियों का लॉन्चिंग पैड स्थापित करने के मिशन पर आया था. उसने ये बातें पुलिस से पूछताछ में कबूली हैं.

Advertisement

हमें कहा गया था मारो या मरो
सज्जाद ने बताया कि उसे और दूसरे आतंकियों को ट्रेनिंग के दौरान कहा गया था कि हमें भारतीयों को मारना है या मरना है. सज्जाद और उसके चार साथी LoC पर उरी सेक्टर से भारत में दाखिल हुए थे. गुरुवार को मुठभेड़ में उसके चार साथी मारे गए और सज्जाद पकड़ा गया.

PoK में ली थी 45 दिन की ट्रेनिंग
सज्जाद ने बताया कि उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK में 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी. लश्कर कमांडर बिलाल उर्फ कासिम ने उसे ट्रेंड किया था. सज्जाद पांच दिन की पुलिस हिरासत में है. इससे पहले 5 अगस्त को उधमपुर में हमला करने आया पाकिस्तानी आतंकी नवेद पकड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement