क्रिकेट के दिग्गज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी देशवासियों को सोमवार को अक्षय तृतीया की बधाई दी है. सचिन की तस्वीर वाला सोने का सिक्का अब आप अपनी तिजोरी में रख सकेंगे, क्योंकि सचिन ने सोमवार को मुंबई में सोने का सिक्का लॉन्च किया है.
सिक्का लॉन्च करने के बाद सचिन ने सोने से जुड़ी एक कहानी भी सुनाई. उन्होंने कहा, जब मैं बच्चा था तो सोना खरीदने की तमन्ना रखता था. पैसे होते थे तो सोना खरीदता भी था, लेकिन अब सोना खरीदने का काम मेरी पत्नी करती हैं.
सचिन ने कहा कि सोना महिलाओं का गहना है और इससे वो दूर नहीं रह सकती. मास्टर ब्लास्टर ने सोने में निवेश को फायदे का सौदा बताया. सचिन ने कहा की सोने में निवेश काफी फायदेमंद होता है. क्रिकेटरों में भी सोने को लेकर काफी क्रेज है. सचिन ने बताया की वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स तो सोने के दीवाने हैं. कई क्रिकेटर्स को वो जानते हैं जो सोना पहनना अपनी शान समझते हैं.